-पुलिस ने अदालत से छह दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर कर रही पूछताछ
-घटना के तुरंत बाद ही बम ब्लास्ट के आरोपी को किया था काबू
गुरुग्राम, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यहां दो क्लब के बाहर बम फेंकने की घटना के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़ चुके हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम भी उजागर हो चुका है। अब पुलिस ने इस केस में तीन और आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान अंकित (30) निवासी जिला मेरठ, विकास (28) निवासी जिला सोनीपत (हरियाणा) व विनीत मलिक (27) निवासी जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
घटना के वक्त ही एक आरोपी और अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आरोपियों का इस ब्लास्ट कांड में क्या हाथ है, इस पर पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों को छह दिन के रिमांड पर लिया गया है। अब तक इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपियों से पुलिस अलग-अलग पूछताछ करेगी। उनके बयानों के आधार पर भी इस मामले का काफी खुलासा होगा।
बता दें कि सेक्टर-29 स्थित दो क्लबों के बाहर 10 नवंबर 2024 की सुबह सवा पांच बजे एक व्यक्ति ने दो क्लब के बाहर बम फेेंकने की घटना को अंजाम दिया था। एक क्लब के बाहर फटे बम से वहां पर एक स्कूटी को नुकसान पहुंचा था। पुलिस ने तुरंत ही मौके से ब्लास्ट करने के आरोपी को काबू कर लिया था। आरोपी की पहचान सचिन (27) निवासी मेरठ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में आरोपी पर केस दर्ज किया गया। इस मामले में एसीपी अपराध वरुण दहिया के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा