CRIME

तीन माह पहले बंधन बैंककर्मी से हुए लूटकांड का खुलासा,एक गिरफ्तार

अररिया फोटो:एसडीपीओ पीसी में जानकारी देते

अररिया, 22 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

तीन माह पहले फारबिसगंज कुर्सेला मुख्य मार्ग में दोगच्छी के समीप 25 नवंबर 2024 को बंधन बैंक कर्मी से हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।मामले में पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से लूटी हुई स्कूटी और उनका मोबाइल बरामद किया है।जानकारी फारबिसगंज थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने शनिवार को दी।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने आज बताया कि 25 नवंबर 2024 को सैफगंज के दोगच्छी के समीप बंधन बैंक कर्मचारी एवं फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भद्रेश्वर वार्ड संख्या 4 निवासी रेशमी कुमारी पिता विजय कुमार मिश्रा से बदमाशों द्वारा हथियार का भय दिखाकर स्कूटी समेत पर्स और मोबाइल के लूटकांड को अंजाम दिया गया था। रेशमी कुमारी बंधन बैंक में आरओ के पद पर है और वह रानीगंज शाखा में पदस्थापित हैं। बैंक जाने के क्रम में ही लूटकांड को अंजाम दिया गया था। बदमाश हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर तीन की संख्या में थे।

मामले में फारबिसगंज थाना काड संख्या-706/24 दिक-26.11.24 धारा-309 (4) बीएनएस दर्ज किया गया था।एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड के खुलासे को लेकर एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह और रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी टीम के द्वारा रानीगंज, भरगामा, सिमराहा, नरपतगंज आदि थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी किया जा रहा था। जिसमें तीन दिन पहले 19 फरवरी को घटना में लूटी गयी मोबाईल के साथ रानीगंज के जगता खरसाही के अमित कुमार पिता महेन्द्र बहरदार को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार से पूछताछ के क्रम में पुलिस को घटना में शामिल अन्य साथियों का नाम बताया। जिसके आधार पर जगता खरसाही से लूटी गयी स्कूटी बरामदगी के साथ रानीगंज थाना क्षेत्र के जगता धनहा वार्ड संख्या दो से 20 वर्षीय रचिकेत कुमार उर्फ टिंकू उर्फ कैलू पिता सुबोध यादव को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,फारबिसगंज के अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण,एसआई राजा बाबु पासवान,अमरेन्द्र कुमार सिंह,एएसआई रवि प्रकाश द्विवेदी शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top