जौनपुर 30, जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली थाना अंतर्गत सर्राफा कारोबारी का लाखों के जेवरात लेकर फरार चल रहे नौकर को उसके साथी के साथ कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात सर्विलांस सेल के मदद से भंडारी स्टेशन के पास माल गोदाम से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही संपूर्ण जेवरात भी बरामद कर लिया। मंगलवार को पुलिस द्वारा आवश्यक विधि कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार 8 जुलाई रात्रि लगभग 8:30 बजे आदर्श कुमार बैंकर्स पुत्र अशोक कुमार बैंकर्स अपने नौकर को ग्राहक को दिखाने के लिए सोने के जेवरात लाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल लेकर कोतवाली चौराहे पर स्थित अपनी दूसरी दुकान पर भेज दिया था। दुकान कर्मी अर्जुन यादव लगभग 25 लाख रुपए का सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब अर्जुन नहीं लौटा तो दुकान स्वामी आदर्श कुमार बैंकर्स ने उसे फोन किया लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहा। दो दिनों तक उसकी तलाश करने के बाद जब उसके घर वाले टाल मटोल करने लगे तब उन्होंने घटना के तीसरे दिन बाद इसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराया।तभी से पुलिस फरार नौकर की तलाश में जुट गई थी। कई बार पुलिस ने आरोपी के घर सिद्धिकपुर पर छापेमारी की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।कोतवाली पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए गोवा मुंबई हैदराबाद आदि कई स्थानों पर छापेमारी की लेकिन या नहीं मिला। इसी बीच पुलिस ने सर्विलांस सेल से सहयोग लेकर उसके एक-एक पल की रिपोर्ट लेने लगी। पुलिस को आखिर सफलता मिल ही गई। अभियुक्त अर्जुन यादव पुत्र अभय राज यादव अपने साथी अनिल कुमार यादव पुत्र लाल जी यादव निवासी नदिया पार थाना सरायख्वाजा के साथ भंडारी स्टेशन पर मौजूद है। जैसे ही यह सूचना मिली, वैसे ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा अपने साथ प्रभारी निरीक्षक अपराध, मोहम्मद आलम अंसारी निरीक्षक रामजन्म यादव प्रभारी स्वात टीम के साथ सोमवार रात्रि लगभग 12:30 बजे भंडारी स्टेशन माल गोदाम रोड से गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ वीरेंद्र कुमार सेठ पुत्र स्वर्गीय रामधनी सेठ निवासी ताड़तला को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में मंगलवार को खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि सर्राफा कारोबारी का पूरा माल पुलिस टीम ने बरामद किया है। कुल जेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए है। सर्राफा कारोबारी को बुलाकर उसके माल की पहचान कराई गई, वह अपने माल को अच्छी तरह से पहचान गया है। पुलिस ने पकड़े गए अर्जुन यादव पुत्र अभय राज यादव निवासी सिद्धिकपुर और उसके एक रिश्तेदार अनिल यादव पुत्र लाल जी यादव आपकी नदिया पार और वीरेंद्र कुमार सेठ पुत्र रामधनी सेठ का चालान न्यायालय भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / Siyaram Pandey