जयपुर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुपारी लेकर हाथ पैर तोड़ने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद योजना बना कर युवक के साथ गम्भीर मारपीट कर उस के हाथ पैर तोड़ दिये। साजिशकर्ता ने को सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। घटना के बाद ये आरोपी पश्चाताप करने के लिए मेहंदीपुरा बालाजी चले गए थे।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुपारी लेकर हाथ पैर तोड़ने वाले रामलाल योगी, उदयराज योगी, भूरसिंह मीणा को गिरफ्तार किया। आरोपित भूर सिंह मीणा बहुत ही शातिर किस्म का व्यक्ति है जो करौली, धौलपुर, दौसा, भरतपुर के विद्यार्थी जो जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे है तथा सोशल मीडिया चलाते हैं और मॉडर्न लाईफ जीना चाहते है। उनसे सोशल मीडिया के मार्फत दोस्ती करता है तथा उनको एसयूवी गाडियां किराये पर लेकर मौज-मस्ती करवाता है। आरोपित भूर सिंह मीणा ने अपने दोस्तों के साथ मानसरोवर से किराये पर स्कोर्पियो गाडी ली और पीडितों के हाथ पैर तोडकर पश्चाताप करने के लिए मंदिर गए थे।
थानाधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि 4 जनवरी को महिला ने मामला दज करवाया था कि उसका पति दिलीप कुमार एवं जीजा शिवकुमार के साथ रात 10.45 बजे विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे कुछ बदमाशों ने मारपीट की। मारपीट करने वाले बदमाश बिना नम्बर की काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में आये बदमाशों ने डंडे-सरिये से उसके पति और जीजा के साथ मारपीट कर दोनों हाथ व दोनों पैर के को तोड़ दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मौके से करीब एक किलोमीटर के दायरे में 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए । जिस से बदमाशों को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी रामलाल योगी तथा उदय राज योगी विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के नीचे अंडे का ठेला लगाता है। जिसके पास में ही पीड़ित भी अपने ठेले लगाते है। जिस से रामलाल योगी की बिक्री नहीं हो रही थी।आरोपी रामलाल योगी ने पीड़ितों के ठेले को वहां से हटाने के लिए अपने जानकार भूर सिंह मीणा को 20 हजार रुपए की सुपारी दी।
—————
(Udaipur Kiran)