Haryana

तीन बदमाशों ने कैंटर के आगे गाड़ी अड़ाकर लूटी  नगदी

पुलिस थाना आसोदा

स्विफ्ट गाड़ी में सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

झज्जर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली-रोहतक रोड पर झज्जर रोड फ्लाईओवर के पास एक कैंटर के आगे कार अड़ाकर कैंटर के चालक व परिचालक से अज्ञात शख्स नकद रुपये लूट ले गए। तीनों अरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वारदात बुधवार रात करीब 2 बजे की है। एक अन्य वारदात एक महिला डॉक्टर के साथ हो गई। उनके खाते से धोखाधड़ी कर ₹300000 निकाल लिए गए। दोनों ही मामलों में पुलिस में गुरुवार को केस दर्ज किए।

पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर निवासी मनोज ने बताया कि वह सांपला में टोल प्लाजा के निकट आरसी फोम फैक्टरी के साथ रहता है और फैक्टरी की गाड़ी में बतौर हैल्पर नौकरी करता है। इस गाड़ी पर अनिल निवासी जिला मैनपुरी उत्तर प्रदेश बतौर चालक नौकरी करता है। 27 नवंबर की रात को वे और अनीश दोनो कैंटर में कम्पनी के मुंडका स्थित गोदाम से फैक्टरी का माल (फोम) भरकर सांपला फैक्टरी के लिए चले थे। गाड़ी को अनीश चल रहा था और वह खुद परिचालक की सीट पर बैठा था। रात करीब 2 बजे वे दिल्ली-रोहतक रोड पर झज्जर रोड पर बने फ्लाईओवर को पार करके थोड़ा आगे पहुंचे तो उसी एक स्विफ्ट कार आई।

कार पर कोई नंबर अंकित नहीं था। कैंटर को ओवरटेक करती हुई कार कैंटर के सामने आई और कार चालक ने अपनी कर कैंटर के आगे रोक दी। जिस कारण उन्हें कैंटर रोकना पड़ा। इसी बीच स्विफ्ट कार से 3 व्यक्ति उतरे जो अपने मुंह कपड़े से ढक़े हुए थे। कैंटर की दोनों खिड़कियों से एक-एक व्यक्ति ऊपर चढ़ गए। एक व्यक्ति नीचे खड़ा रहा। फिर गाड़ी पर चढ़े दोनों व्यक्तियों ने उसकी जेब से 6 हजार रुपये और अनीश की जेब से 1600 रुपये मिलाकर कुल 7600 रुपये जबरदस्ती लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। अब शातिरों ने एक महिला चिकित्सक के खाते तीन लाख रुपये निकाल लिए। महिला चिकित्सक को ठगी का उस वक्त पता लगा जब मोबाइल पर ओटीपी के मैसेज आने लगे। महिला चिकित्सक ने साइबर थाना झज्जर में शिकायत देकर रुपयों की बरामदगी व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस को दी शिकायत में डॉ. प्रियंका ने बताया कि वह रोहतक दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में आरएमओ के पद पर कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर ओटीपी आने लगे। इसके बाद वह तुरंत रेलवे रोड स्थित पीएनबी में गई। वहां पता चला कि खाते से तीन लाख रुपये निकले हैं और यह रकम एचडीएफसी बैंक के एक खाते में गई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चिकित्सक का आरोप है कि किसी अज्ञात शख्स ने उसके साथ धोखाधड़ी करके बिना उसकी जानकारी के तीन लाख रुपये की ठगी की है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top