Assam

नगांव के बरघाट में पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

arrest

नगांव (असम), 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बरघाट में डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने इनके पास से पिस्तौल बरामद करने के अलावा उनका वाहन और तीन मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि तीनों बदमाशों के एक वाहन से बाईपास इलाके में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए आने की जानकारी मिली थी।तभी पुलिस ने तीनों काे दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश नगांव के रूपहीहाट के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने उनके पास से पिस्तौल, एक वाहन

और तीन मोबाइल बरामद किये हैं। पुलिस के अनुसार लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे तीन लोगों के अलावा गिरोह में तेजपुर के भी कुछ लोग शामिल हैं। नगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों की पहचान को फिलहाल उजागर नहीं किया है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top