
जयपुर, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । विधायकपुरी थाना पुलिस ने स्लीपर बस से शराब तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा से चार बैगों में अवैध शराब को गुजरात तस्करी कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से अवैध शराब की 45 बोतल बरामद की है। पूछताछ में आरोपिताें ने हरियाणा से तस्करी कर गुजरात में दोगुनी कीमत में शराब बेचना बताया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने स्लीपर बस से शराब तस्करी करने वाले आरोपी डामोर पर्वत भाई (36), डामोर वनराज भाई (27) और मालीवाड़ रमेश भाई सनाभाई (20) निवासी महिसागर गुजरात को अरेस्ट किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुजरात के रहने वाले तीन लोग हरियाणा निर्मित शराब की सप्लाई लेकर गुजरात जा रहे है। मानेसर गुरुग्राम से चार बैगों में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर स्लीपर बस से जयपुर आ रहे हैं। जयपुर बस स्टैंड से शराब की खेप लेकर गुजरात सप्लाई के लिए निकल जाएंगे। पुलिस टीम ने सूचना पर तीनों संदिग्धों को विधायकपुरी इलाके में बस से उतरते ही पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास हरियाणा निर्मित शराब की 45 बोतल मिली। पुलिस ने तीनों आरोपिताें को अरेस्ट कर अवैध शराब को जब्त कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि वह हरियाणा से शराब खरीद कर स्लीपर बस से तस्करी कर गुजरात ले जाते है। गुजरात में दोगुनी कीमत में शराब को बेचकर प्रॉफिट कमाते है।
—————
(Udaipur Kiran)
