सिलीगुड़ी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले भक्तिनगर थाने की पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम प्रेम राय, राहुल आहूजा और सुमित दास है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात कुछ बदमाश सेवक रोड इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम दे पाते भक्तिनगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से गिरोह के कई सदस्य फरार हो गए। फरार हुए बदमाशों की तलाश में भक्तिनगर थाने की पुलिस जुट गई है। वहीं, पुलिस ने बदमाशों के पास से कई हथियार भी जब्त किये है। भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार