सोलन, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अंतर्गत कुमारहट्टी में कमरे के अंदर रखी कोयले की अंगीठी की गैस लगने से तीन प्रवासियों का दम घुटने से मौत हो गई ।
घटना ग्राम पंचायत अनहेच के गांव रिहूं में हुई, जहां तीन प्रवासी कारीगर किराए के कमरे में रह रहे थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोयले की अंगीठी जलाकर कमरे में रख ली थी ।
युवकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शुक्रवार रात तीनों युवक अपने कमरे में सो रहे थे, लेकिन सुबह काफी देर तक उनका कमरा बंद रहा व कोई बाहर नहीं निकला । शक होने पर मकान मालिक राजकुमार ने बार-बार कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचना दी गई। खिड़की की जाली तोड़कर जब दरवाजा खोला गया तो अंदर तीनों युवक मृत अवस्था में पड़े मिले। साथ ही कमरे में जलती हुई अंगीठी देख सारा मामला स्पष्ट हो गया ।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । उन्होंने कहा कि जांच शुरू कर दी है लेकिन यह माना जा रहा है कि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण तीनों युवकों की मौत हुई है। डीएसपी परवाणू भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा