– कलेक्टर ने कृषि सखियों से सौजन्य भेंट कर दी शुभकामनाएं
ग्वालियर, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विश्व मृदा दिवस (वर्ल्ड सॉइल हैल्थ डे) पर गुरुवार, 5 दिसम्बर को देश की राजधानी नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में ग्वालियर जिले की तीन कृषि सखियों को आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने कार्यक्रम में भाग लेने नई दिल्ली जा रहीं जिले की कृषि सखियों से बुधवार को कलेक्ट्रेट में सौजन्य भेंट कर विश्व मृदा दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागिता पर चर्चा की। साथ ही उन्हें यात्रा के लिये शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में गठित स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं तीन कृषि सखियों को नई दिल्ली आमंत्रित किया गया है। इनमें विकासखण्ड भितवार के ग्राम बेला के जय भीम स्व-सहायता समूह की सदस्य आशा मौर्य, ग्राम पवाया के शांति आजीविका स्व-सहायता समूह की सदस्य राजेश्वरी मौर्य एवं विकासखण्ड डबरा के ग्राम चिरपुरा के जय शीतला मां स्व-सहायता समूह की सदस्य मुन्नी बंजारा शामिल हैं। विश्व मृदा दिवस पर नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें ग्वालियर सहित देश के चुनिंदा जिलों की कृषि सखियों को आमंत्रित किया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर