सीधी, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बिजली टावर गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां टावर शिफ्टिंग के दौरान अचानक से टावर टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में आने की वजह से दो मजदूराें की घटनास्थल पर मौत हो गई, वही एक की अस्पताल ले जाने के दौरान जान चली गई। 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, हादसे की जानकारों जैसे ही पुलिस और प्रशासन को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
जानकारी अनुसार हादसा गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे हुआ। रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पटेहरा में करीब 70 फीट ऊंचाई पर 132 केवी हाईटेंशन टावर खड़ा करते समय अचानक बीच से टूट गया। टावर टूटने से वहां काम कर रहे 9 मजदूर अचानक ऊंचाई से गिर गए। अचानक हुए इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अस्पताल ले जाने के दौरान एक मजदूर ने दम तोड़ दिया। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में ग्रामीणों के माध्यम से प्राइवेट वाहन करके घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन भिजवाया गया, जहां से सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। यहां वे जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के निवासी बताए जा रहे हैं।
सीधी एसपी डॉ रविंद्रा वर्मा ने बताया कि रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत पटेहरा गांव में बिजली टावर की शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इस दौरान जर्जर हालत में खड़ा एक टावर अचानक गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ अन्य लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में इनकी गई जान
एसके मुबारत
अजमेर शेख
एक अन्य
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे