RAJASTHAN

कार-ट्रोले की भिड़ंत में लेखाधिकारी सहित तीन की मौत

हादसे के बाद अस्पताल में जुटी भीड़।

चूरू, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में रतनगढ़-सरदार शहर मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास सोमवार रात कार और ट्रोले की भिड़ंत में लेखाधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी शवों को बाहर निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। मृतक रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होकर सरदार शहर लौट रहे थे।

रतनगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल सुखबीर सिंह ने बताया कि रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी अरुण सोनी (50), श्रीगंगानगर के डिम्पल सोनी (35) और सरदारशहर के पंकज सोनी (32) रतनगढ़ में सगाई समारोह में शामिल होकर सरदार शहर लौट रहे थे। देर रात रतनगढ़ थाना इलाके में रतनगढ़-सरदार शहर मेगा हाईवे पर लधासर गांव के पास कार और ट्रोले की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। शव कार में बुरी तरह फंस गए। अरुण सोनी के शव को कार से निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। टक्कर के बाद ट्रोला पलट गया। इससे हाईवे पर लंबे समय तक जाम की स्थिति रही।

सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को रतनगढ़ के जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को माेर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस के अनुसार डिंपल सोनी अरुण सोनी के बुआ के बेटे थे, जबकि पंकज सोनी उनके चाचा के बेटे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top