Uttar Pradesh

यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में तीन की मौत

घने कोहरे के चलते अलग अलग वाहन के दो चालकों को तीसरे वाहन ने मारी टक्कर

काफी देर तक बाधित रहा आवागमन, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए तीनों के शव

हाथरस, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । घने कोहरे के चलते गांव में मिढ़ावली के निकट यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में तीन वाहन चालकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। दुर्घटना के बाद काफी देर तक यमुना एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित रहा। घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वाहनों को हाईवे से दूर कराकर यातायात सुचारु कराया। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है।

कोहरे की चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। बीते दिनों हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार तड़के भी यमुना एक्सप्रेस वे पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। घने कोहरे में इस समय आपस में वाहन टकरा रहे हैं और हादसे हो रहे हैं। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर भी इसी तरह का हादसा हुआ। एक कैंटर दूसरे कैंटर को जंजीर से बांधकर ले जा रहा था तो इसी दौरान गांव मिढावली के निकट जंजीर टूट गई। इस पर दोनों वाहनों की चालक नीचे उतरकर जंजीर को जोड़ने में लग गए। इसी दौरान घने कोहरे में एक अन्य कैंटर में इनमें टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में इन दोनों कैंटरों के अलावा जिस केंटर ने टक्कर मारी थी, उसका चालक भी मर गया। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू कराई और तीनों के शव वहां से पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। तीनों चालकों की पहचान राहुल, रंजीत और तरुण के रूप में हुई है। सूचना पर मृतकों के परिजन सादाबाद पहुंच गए।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top