RAJASTHAN

श्रीगंगानगर में सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

हादसा

श्रीगंगानगर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार दोपहर नेशनल हाईवे-911 पर 23 ए मोड़ के पास हुई, जब एक रोडवेज बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई।

अनूपगढ़ थाना प्रभारी ईश्वर जांगिड़ के अनुसार, हादसे में गांव 4 के, निवासी ई-रिक्शा चालक छिन्द्र सिंह (45), उनका बेटा जसप्रीत सिंह (18) और मनवीत सिंह (10) की मौत हो गई। हादसे में ई-रिक्शा में सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अनूपगढ़ के राजकीय अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने छिन्द्र सिंह और जसप्रीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल मनवीत सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई।

इस दुर्घटना में गांव 4 के, निवासी अंग्रेज सिंह (35) को गंभीर चोटें आईं, जिनके दोनों हाथ फ्रैक्चर हो गए हैं। उनकी हालत नाजुक होने के कारण उन्हें सूरतगढ़ रेफर किया गया है। इसके अलावा, गांव 4 के बी, निवासी जसपाल कौर (40) को सिर में चोट आई है। वहीं, गांव 17 ए बी, निवासी कृष्णा (16) जो 10वीं कक्षा का पेपर देकर लौट रही थी, का अनूपगढ़ के अस्पताल में इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शी राकेश कुमार के अनुसार रोडवेज बस घड़साना से अनूपगढ़ की ओर जा रही थी। गांव 23 ए मोड़ के पास अचानक बस का आगे वाला टायर फट गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे ई-रिक्शा से टकरा गई। मृतक छिन्द्र सिंह के पिता किशन सिंह ने बताया कि उनका बेटा ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था, जबकि पोता जसप्रीत 12वीं कक्षा का छात्र था। छिन्द्र सिंह के परिवार में पत्नी और दो बेटियां ममता (19) और नीतू (6) भी हैं, जो इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top