लोहरदगा, 23 मार्च (Udaipur Kiran) ।
सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली के समीप बॉक्साइड लदे ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को बॉक्साइड लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के चपेट में आये युवकों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
