बांदा, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के गिरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरहण्ड बिलगांव लिंक रोड पर मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में सीएनजी ऑटो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इसमें ऑटो चालक सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल है। उसे उपचार के लिए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है। मृतकों में एक 12 साल का बालक भी शामिल है।
गिरवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को एक सीएनजी ऑटो खुरहण्ड बिलगांव लिंक रोड पर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टर ने देखते ही ड्राइवर सहित तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में प्रदीप कुमार सिंह (29), अमित (12) व सिद्धू शामिल हैं। इनके अलावा रामसनेही नाम का व्यक्ति भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी लोग बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पिस्टा बिलगांव के रहने वाले हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि रात में सीएनजी ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने पर डायल 112 और खुरहण्ड पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल चारों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इनमें से तीन व्यक्तियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह