Maharashtra

भंडारा जिले में सड़क हादसे में तीन की मौत व दो घायल

मुंबई, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भंडारा जिले के तुमसर तहसील में स्थित नाकाडोंगरी-बोनकट्टा हाइवे पर पाथरी जंक्शन के पास साेमवार रात दो वाहनों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो लाेग घायल हुए हैं, जिन्हें

अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस निरीक्षक शरद शेवाले ने मंगलवार को बताया कि चिखला के निवासी कैलाश मरकाम (42) अपनी पत्नी पर्वत मरकाम (36) और भतीजी यामिनी कंगाली (5) के साथ दोपहिया वाहन से सोमवार देर रात अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे पाथरी जंक्शन के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दम्पति और उनकी भतीजी की माैके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कार सवार विजय सोमा कंगाली और सुषमा दुर्गाप्रसाद कंगाली गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कारचालक फरार हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही गोबरवाही पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और जांच कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना के बाद फरार कार चालक काे पुलिस तलाश रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top