West Bengal

शांतिपुर में मिला तीन किलो का कछुआ

नदिया, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नदिया जिले के शांतिपुर शहर के फुलिया इलाके के एक बगीचे में गुरुवार सुबह एक विशाल कछुआ मिला। यह खबर तेजी से फैली और कुछ ही देर में स्थानीय लोग बगीचे के आसपास इकट्ठा होने लगे।

सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और कछुए को बरामद कर लिया। बरामद कछुआ पूर्ण विकसित (दुर्लभ) कछुआ है, जिसका वजन लगभग तीन किलोग्राम है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार का कछुआ आमतौर पर आबादी वाले इलाकों में नहीं देखा जाता है, लेकिन चूंकि फुलिया के आसपास नदियां और नाले हैं, इसलिए संभावना है कि कछुआ उनके माध्यम से बगीचे में प्रवेश कर गया।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कछुआ बेहद दुर्लभ प्रजाति है, जो आमतौर पर जलाशयों या एकांत इलाकों में रहता है। लेकिन शहर में इस तरह से घूमना काफी असामान्य है। हालांकि स्थानीय लोग इस मामले को लेकर असमंजस में हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि कछुआ अब सुरक्षित है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top