इंफाल, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंफाल पश्चिम के थांगमेइबंद वाथम लेइराक क्रॉसिंग से मणिपुर पुलिस ने केसीपी (एमएफएल) के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गोटीमायुम श्रीदेवी देवी उर्फ देवा उर्फ चिंगलेम्बी (27), अबुजम मनोश सिंह उर्फ अपैबी (20) तथा अबुजम सुंदर सिंह उर्फ नानाओ (28) के रूप में हुई है।
गिरफ्तार आरोपितों के पास से बरामद किए गए हथियारों में 9एमएम पिस्तौल और एक मैगजीन, .32 पिस्तौल और एक मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन तथा एक दोपहिया वाहन शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी को राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश