CRIME

गाजियाबाद में तीन कश्मीरी नागरिक गिरफ्तार

आरोपी

गाजियाबाद, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । थाना मसूरी पुलिस ने सोमवार को अपने परिवारीजन के शस्त्र लाईसेन्स पर नौकरी कर रहे तीन सिक्योरिटी गार्डों को गिरफ्तार किया है। तीनों ही मूल रूप से कश्मीर के रहने वाले हैंऔर यहां मसूरी थाना क्षेत्र स्थित मीट फ़ैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड थे।

डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि 10 जनवरी को थाना मसूरी क्षेत्र में मीट फैक्ट्रियों में संचालित सिक्योरिटी प्रदान करने वाले विभिन्न कम्पनियों की जांच की गयी। इसमें पाया गया कि सिक्योरिटी प्रदान करने वाले कम्पनियों के संचालकों ने बिना लाईसेन्स के भिन्न-भिन्न राज्यों से सिक्योरिटी गार्ड को लाकर बिना जांच सत्यापन कराये फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करके सिक्योरिटी कम्पनी में काम दिया जा रहा है उसी दिन बिना लाइसेंस के सिक्योरिटी एजेंसी चला रहे चार कश्मीरियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके नाम शराफत अली, जफर इकबाल सफीर तथा मुमताज हुसैन खान थे। चारों को बी 24 सेकेण्ड फ्लोर श्याम पार्क एक्शटेंशन साहिबाबाद से गिरफ्तार किया था।

इसी क्रम में सोमवार को मीट फैक्टी अल नासिर एक्सपोर्सट प्रा.लि. व इन्टरनेशनल एग्रो फूड मीट फैक्टी ग्राम भूडगढी से तीन सिक्योरिटी गार्ड दाऊद खान, मुख्तार तथा आजाद खान को गिरफ्तार किया गया। ये सभी ग्राम माडा जनपद पुँछ जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। ये तीनों ही अपने परिजन के शस्त्र लाईसेन्स व शस्त्र का प्रयोग कर मीट फैक्टरी में सिक्योटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे । इनके कब्जे से क्रमश एक रिवाल्वर 0.32 बोर मय 09 अदद कारतूस जिन्दा 0.32 बोर, एक अदद बन्दूक 12 बोर व 09 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर मय लाईसेन्स व एक अदद बन्दूक 12 बोर व 05 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर मय लाईसेन्स बरामद हुए । जो क्रमश शरीफ, मनीर हुसैन व रफीक निवासीगण ग्राम माडा जनपद पुँछ जम्मू कश्मीर के नाम पर पंजीकृत है। शरीफ पल के लाईसेन्स का उपयोग उसके पुत्र दाऊद, मनीर हुसैन के लाईसेन्स का उपयोग उसके मुख्तार तथा रफीक पुत्र मुन्शी खान के लाईनसेन्स का उपयोग उसके भाई आजाद खान द्वारा किया जा रहा है ।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग मूल रूप से जम्मू कश्मीर राज्य के जनपद पूंछ के निवासी है तथा पैसा कमाने के उद्देश्य से हम लोग जम्मू से आकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में परिवारीजन के नाम के शस्त्र लाकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है । दाउद खान व आजाद उपरोक्त दोनों व्यक्ति अल नासिर एक्सपोर्ट्स मीट फैक्ट्री में गार्ड के रूप में राजपूत प्रोटेक्शन सर्विस सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा कार्य कर रहे हैं जिसका संचालन मुमताज खान के द्वारा किया जा रहा है । व मुख्तार उपरोक्त इंटरनेशनल मीट फैक्ट्री में गार्ड के रूप में अक्सा सिक्योरिटी सर्विस सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा कार्य कर रहा हैं, जिसका संचालन जफर इक़बाल के द्वारा किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top