CRIME

तीन अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

तीन अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार: 02 क्विंटल 50 किलो ग्राम गांजा सहित 2 लाख 19 हजार रुपये जब्त

जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत वैशाली नगर एवं करधनी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को पकडा है। जिसमें महिला तस्कर भी शामिल है। पुलिस टीम ने उनके पास से 02 क्विंटल 50 किलो 505 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा,परिवहन में प्रयुक्त वाहन ऑटो एवं विक्रय राशि 2 लाख 19 हजार रुपये बरामद किए है।

पुलिस के अनुसार जब्त किए अवैध मादक पदार्थ गांजा की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने वैशाली नगर एवं करधनी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने बालकिशन (55) निवासी शांति नगर सदर जयपुर,इन्द्रजीत मण्डल (36) निवासी नानूर जिला वीरभूमि (पष्चिम बंगाल) हाल सोडाला जयपुर और महिला तस्कर ममता जांगिड़ (40) निवासी खेतड़ी जिला नीमकाथाना हाल करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उनके पास से 02 क्विंटल 50 किलो 505 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा,परिवहन में प्रयुक्त वाहन ऑटो एवं विक्रय राशि 2 लाख 19 हजार रुपये बरामद किए है। पुलिस के अनुसार जब्त किए अवैध मादक पदार्थ गांजा की अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये है। आरोपित बालकिशन से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित इन्द्रजीत मण्डल ने उसे निवारु में तीन कट्टे मादक पदार्थ गांजे के भरे हुये दिये थे। जिनको लेकर वह श्याम नगर संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचकर एक आदमी को देना था। यह मादक पदार्थ को उसे ऑटो मे डालकर इन्द्रजीत मण्डल द्वारा बताये गये व्यक्ति को सुपुर्द करने जा रहा था। आरोपित बालकिशन यह अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के प्रति चक्कर 1500 से 2000 रुपये देना तय था। आरोपित ऑटो में कोई भी सवारी नहीं बैठाता और ऑटो को चारों तरफ पर्दे से पैक रखता था। आरोपित ऑटो से 01 से 02 किलोमीटर आगे तस्कर गैंग का कोई भी सदस्य मोटरसाईकिल या स्कूटी से रास्ते में पुलिस की मौजूदगी के बारे में बताता रहता था।

आरोपित ममता जांगिड़ ने बताया कि जीतू चौधरी ने निवारु रोड़ पर एक मकान किराये पर ले रखा है। जिसमें वह जीतू चौधरी की पत्नी के रूप में साथ रहती है एवं इन्द्रजीत मण्डल उसी मकान में मादक पदार्थ सप्लाई करने के लिये एक कमरे में रख रखा है। जब्त मादक पदार्थ गांजा जीतू चौधरी और अमित शील की बस जो कूच बिहार पश्चिम बंगाल से जयपुर आती है के द्वारा बस में विशेष प्रकार की स्कीम के तहत लाया जाता है। बस को निवारु स्थित मकान पर ही पार्क किया जाता है और मादक पदार्थ गांजा निकालकर मकान पर रख लेते है। मकान से उक्त मादक पदार्थ गांजा अपने स्थायी ऑटो के द्वारा जयपुर शहर में जगह-जगह पर सप्लाई देते है। यह मादक पदार्थ गांजा के पैकेटों के संबंध में आस-पास के लोगों द्वारा जब पूछने पर बताया जाता है कि उनकी कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) से जयपुर बस चलती है तो उसमें पार्सल भी आते है, जिनकी हम जयपुर शहर में डिलेवरी करते है।

मादक पदार्थ गांजा कूच बिहार (पश्चिम बंगाल) निवासी अमित शील एवं आरती उर्फ पुनीबाला विश्वास जो किरायेदार से आनन्द नगर वैशाली नगर सिरसी रोड जयपुर में रहती है। वह दोनों मिलकर मादक पदार्थ गांजे का व्यापार करते है और दोनो कूच बिहार( पश्चिम बंगाल) से बस के द्वारा जयपुर सप्लाई करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top