Uttar Pradesh

अनियंत्रित कार घर में घुसी, मासूम समेत तीन घायल

घटना के बाद रोत-बिलखते परिजन।

मीरजापुर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के मीरजापुर-औराई मार्ग स्थित पुरजागीर गांव में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक टीन शेड वाले घर में जा घुसी। इस दुर्घटना में एक मासूम बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार औराई से मीरजापुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक सड़क पर सामने एक सांड आ गया, जिससे चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा। कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर पास के एक घर में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार रामजन्म (35) पुत्र प्रेमनाथ, घर के पास खेल रहा तीन वर्षीय रिशु पुत्र पारस (जो वाराणसी से अपने ननिहाल आया था) और उजाला (10) पुत्री स्वर्गीय नन्हकू बिंद गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उजाला को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जबकि रामजन्म का इलाज ट्रॉमा सेंटर मीरजापुर में चल रहा है। इधर, हादसे की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। पुलिस ने कार और उसके चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि उजाला के पिता नन्हकू बिंद का 22 जनवरी को घर से कुछ दूरी पर एक आम के पेड़ पर फांसी से लटका शव मिला था, जिससे परिवार पहले से ही सदमे में था। अब इस हादसे ने उनकी तकलीफ और बढ़ा दी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top