बागपत, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बागपत जिले के स्नेह फार्म हाउस बडौत की पार्किंग में सोमवार की रात गोली चल गई। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में चली गोली से तीन व्यक्ति घायल हुए हैं । घायलों को बडौत के आस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक के पैर में गोली लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली सहारनपुर रोड़ बडौत के स्नेह फार्म हाउस में सोमवार की रात्रि शादी का कार्यक्रम था। बड़का निवासी राकेश ने बडौत कोतवाली में दी गयी शिकायत में बताया है कि राकेश अपने गांव निवासी अक्षय चौहान और सुभम के साथ दीपेश की शादी में स्नेह फार्म हाउस में गए थे। जब वह गाड़ी स्नेह फार्म के बाहर खड़ी कर रहा था। उसी समय वहां अंकुर पलड़िया निवासी गुराना रोड बडौत, अभिषेक निवासी सदुल्लापुर, शिवा ओर अन्य व्यक्ति वहां पहले से मौजूद थे।
राकेश का कहना है कि वह गाड़ी हटाने के लिए कहने लगे। उसने जब दावत खाने के बाद गाड़ी हटाने के लिये कहा तो वह लोग उससे झगड़ा करने लगे। उनमें से एक व्यक्ति ने गोली चला दी। गोली राकेश के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। घायल को बडौत के आस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।
बडौत कोतवाल मनोज चाहर ने बताया है कि गोली लगने से तीन युवक घायल हुए है। एक के पैर में गोली लगी है जबकि छर्रे से दो अन्य युवक भी घायल है। गोली 12 बोर के तमंचे से चलाई गई थी। शिकायत दर्ज कर ली गयी है। कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर कितने राउंड गोली चली यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी