लोहरदगा, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । कुडू थाना क्षेत्र के कुड़ू – जामडी मुख्य पथ पर जामड़ी तालाब के समीप गुरुवार देर शाम हुई वज्रपात की घटना में एक की मौत हो गई है । व्रजपात की घटना में एक मोटरसाइकिल सवार, एक पैदल युवक सहित तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज कुड़ू सीएससी में चल रहा है । बताया जाता है कि जमादि गांव निवासी तुलु उरांव कुड़ू बाजार में गुरुवार को होटल चलाने का काम करता है । शाम लगभग सात बजे होटल बंद करने के बाद साइकिल से अपने घर जामड़ी वापस लौट रहा था। इसी बीच लगभग 7.30 बजे तेज कड़क के साथ वज्रपात हुई। इसकी चपेट में आने से तुलू उरांव गंभीर रूप से झुलस गया। तुलू उरांव के साथ चल रहे अर्जुन उरांव को भी झटका लगा । अर्जुन ने गांव वालों को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुलू को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान एक बाइक सवार भी व्रजपात की चपेट में आया था, जिसे ग्रामीणों ने उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गये। उसकी बाइक सड़क पर ही पड़ी है। दो अन्य का इलाज कुड़ू सीएससी में किया गया है। पुलिस को सूचना दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
