Assam

काकोपथार में सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल समेत तीन की मौत

काकोपथार में सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल समेत तीन लोगों की हुई मौत की तस्वीर।

तिनसुकिया (असम), 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तिनसुकिया जिले के काकोपथार के नबज्योति गांव में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की जानें चली गईं, जिनमें एक महिला और अरुणाचल प्रदेश पुलिस का एक कांस्टेबल शामिल हैं।

गुरुवार को पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक हुंडई आई10 कार (एएस 01 एच- 0811), जिसमें तीन लोग सवार थे, काकोपथार के बाहरी इलाके में खड़े एक डंपर ( एआर-17- 5319) से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद पुलिस कांस्टेबल नारायण दुबे, जो अरुणाचल प्रदेश का निवासी था, और डंपर का चालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खराब दृश्यता और डंपर की गलत तरीके से पार्किंग इस दर्दनाक दुर्घटना का कारण हो सकते हैं। पुलिस हादसे के पीछे की सही वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top