RAJASTHAN

बस-कार की भिड़ंत में मां-बेटी समेत तीन की मौत

हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बीकानेर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । श्रीडूंगरगढ़ के पास स्थित कीतासर गांव में शुक्रवार सुबह बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर निजी बस और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवारों को बाहर निकालने के गाड़ी को काटा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद कार सवार पानी मांग रहे थे। लोग पानी की बोतल लेकर गए, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। बस जयपुर जा रही थी। कार बीकानेर की तरफ आ रही थी। दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार लोग गाड़ी में फंस गए। कार को काटकर उन्हें बाहर निकाला। तब तक आगे की सीट पर बैठी महिला राजीयासर निवासी बाला कंवर पत्नी गिरधारी सिंह और ड्राइवर पडिहारा निवासी आरिफ की मौत हो चुकी थी। युवती बुली कंवर पुत्री गिरधारी सिंह गंभीर घायल हो गई। उसे श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top