


महोबा, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महोबा में कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पति-पत्नी और बहू समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई है। तो वहीं कार चालक बेटे की हालात नाजुक होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।
शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार मध्य प्रदेश के सागर जनपद के पिंड गांव निवासी सतीश मौर्या पुत्र सूरजदीन (68), पत्नी उर्मिला (56) की मौके पर मौत हो गई। जबकि घायलावस्था में कार चालक बेटा हार्दिक (32) और बहू मोहिनी (30) को पुलिस ने रेस्क्यू कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां मोहिनी ने दम तोड़ दिया। वहीं हार्दिक की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों का दिल सहम गया।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंशल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार और डंपर में आमने-सामने भिड़न्त के बाद दोनों असंतुलित होकर खाई में पेड़ से टकरा गए। पुलिस बल ने रेस्क्यू कर कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतक एक ही परिवार के हैं और मध्य प्रदेश सागर जनपद जा रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी
