CRIME

व्यापारी बनकर शहर पहुंचे तीन हाईटेक चोर, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार व एक फरार

पुलिस की जीप में बैठा मुरलीधर शर्मा
पुलिस की गिरफ्त में  सरगना और प्रधानपति चंद्रभान पटेल

एक शातिर फ्लाइट से पहुंचा कानपुर, बाकी ने पकड़ी थी ट्रेन

कानपुर, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्वी जोन की पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर हाईटेक चोरों को धर दबोचा है। एक शातिर मुंबई से फ्लाइट लेकर जबकि दो अन्य ट्रेन से शहर में व्यापारी बनकर पहुंचे। फिर लग्जरी होटल में कमरा लिया। दिन में रेकी करते फिर रात में चोरी करने के इरादे से मंगलवार की देर रात कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के नयागंज स्थित एक ज्वेलरी की दुकान का शटर काट रहे थे। तभी आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने उन्हें देख लिया और दौड़ाकर एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ ही देर बाद पुलिस ने गैंग के बाकी दो सदस्यों की घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में एक शातिर के पैर पर गोली लगी है। यह जानकारी बुधवार को डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

दिन में व्यापारी बनकर करते थे रेकी, रात में करने गए थे चोरी

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात नयागंज स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में तीनों चोर चोरी करने के उद्देश्य से दुकान का शटर काट रहे थे। आवाज सुनकर दुकान के के आस-पास सो रहे मजदूरों ने एक चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया जबकि दो अन्य भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शातिर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम चंद्रभान पटेल बताया वह जौनपुर का रहने वाला है। उसने यह भी बताया कि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की सहायता से लोकेशन ट्रेस करते हुए सीपीसी गोदाम के पास पहुंचकर चोरों की घेराबंदी कर उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन शातिरों ने पुलिस पर ही फायर कर दिया। जिसमें एक दरोगा और कॉन्स्टेबल बाल-बाल बच गए। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गयी फायरिंग में राजस्थान के बीकानेर का रहने वाले मुरलीधर शर्मा के पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गया। जबकि गैंग का तीसरा सदस्य उदयराज सिंह अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला।

पति चोर, पत्नी प्रधान

आगे उन्होंने बताया कि चंद्रभान पटेल जौनपुर का रहने वाला है। उसकी पत्नी सुनीता पटेल मौजूदा समय में ग्राम प्रधान है। वह मुंबई में कपड़ा व्यापारी है। इस दौरान उसकी मुलाकात बीकानेर निवासी मुरलीधर शर्मा से हुई। इसके बाद चंद्रभान अपने दोस्त उदयराज को अपने साथ शामिल कर गैंग बनाया। मुरलीधर शर्मा भी मुंबई में कपड़ा कारोबारी है। उसने बताया कि चंद्रभान के बुलाने पर वह फ्लाइट पकड़कर कानपुर आया था। जबकि तीसरा साथी उदयराज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

कई राज्यों में कर चुके हैं चोरी

पुलिस ने बताया कि चंद्रभान इस गैंग का सरगना है। उसकी पत्नी मौजूदा समय में ग्राम प्रधान है। इस गैंग ने मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। एक फरवरी को शातिरों ने 30 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जबकि दो साल पहले मुंबई में दो किलो सोना चोरी करने की घटना भी कबूली है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। अब इस गैंग के तीसरे सदस्य उदयराज की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top