
चंडीगढ़, 5 मई (Udaipur Kiran) । पंजाब में अमृतसर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ब्रिटेन से जुड़े एक गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। उनसे भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का यह गिरोह हथियारों की तस्करी में लिप्त था।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने गैंगस्टर धर्मप्रीत सिंह उर्फ धर्म संधू और जस्सा पट्टी के नेटवर्क से जुड़े तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन तीनाें की पहचान विजय मसीह, अंग्रेज सिंह और इकबाल सिंह के रूप में हुई है। तीनों आरोपित तरनतारन जिले के हैं। डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ये तीनों आरोपित अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए थे और हथियारों की तस्करी में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। आरोपितों के पास से चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जिनकी फोरेंसिक जांच चल रही है। इससे इस पूरे गिरोह के पिछले और अगले लिंक का पता चलेगा।
डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से तीन ग्लॉक पिस्तौल, तीन बेरेटा 30 बोर पिस्तौल के अलावा 20 जिंदा कारतूस (9 एमएम), 20 जिंदा कारतूस (30 बोर), 1 एक्टिवा स्कूटर बरामद किए गया है। आरोपितों के खिलाफ थाना लोपोके में मामला दर्ज किया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच जा रही है।
————–
(Udaipur Kiran) शर्मा
