CRIME

प्रयागराज में एसटीएफ के हत्थे चढ़े तीन गांजा तस्कर

प्रयागराज के नैनी थाने में गिरफ्तार गांजा तस्करों एवं बरामद माल का छाया चित्र

प्रयागराज,19 मार्च (Udaipur Kiran) । एसटीएफ प्रयागराज व नैनी की संयुक्त पुलिस टीम ने गांजा की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से एक क्विंटल 80 किलो गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक बरामद किया है। यह जानकारी बुधवार को पुलिस उपायुक्त यमुना नगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गांजा तस्करों में चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के मन्नापुर गांव निवासी मोहम्मद कैफ पुत्र जमील अहमद, मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र के कोलउन गांव निवासी मोहम्मद अहसन पुत्र स्वर्गीय इब्राहिम खान, सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के पगिया खैरही गांव निवासी मन्नान खान पुत्र सरफराज खान है। जबकि तस्करी के गिरोह में शामिल एक अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ नैनी थाने में 18 मार्च की रात एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि हम लोग महोली बलरामपुर, छत्तीसगढ़ से गांजा खरीदने एवं पहुंचाने का काम काफी समय से कर रहे हैं । हम लोग यह गांजा महोली बलरामपुर, छत्तीसगढ़ से लादकर लाते है, जिसे सुरक्षित नैनी प्रयागराज पहुंचाने पर हम तीनों लोगों को इनाम के रूप में विजय निवासी मऊआइमा जनपद प्रयागराज 15-15 हजार रुपये देते थे । माल की सप्लाई होने पर हम तीनों लोगों को विजय के द्वारा जो मुनाफा प्राप्त होता था, आपस में हम लोग बराबर-बराबर हिस्सों में बांट लेते है। हम तीनों लोग करीब 05 वर्षों से विजय के साथ मिलकर यह गांजे का काम कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top