
मुरादाबाद, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य कर (जीएसटी) के तीन उप आयुक्तों का दूसरे जिलों में तबादला कर दिया है। इनके स्थान पर पांच नए अधिकारियों को मुरादाबाद रेंज में तैनात किया गया है।
मुरादाबाद में तैनात राज्य कर के कमिश्नर विकास बहादुर चौधरी का तबादला मुजफ्फरनगर, धर्मेंद्र सचान का बरेली और मैनेजर चौरसिया का तबादला आजमगढ़ रेंज के मऊ जिले में किया गया है। डिप्टी कमिश्नर अरुणेश कुमार यादव को प्रयागराज से मुरादाबाद (प्रशासन), उत्तम कुमार तिवारी को लखनऊ प्रथम से मुरादाबाद एसआईबी रेंज ए, श्रीपति तिवारी को गोरखपुर से मुरादाबाद खंड एक, श्रीप्रकाश यादव को अयोध्या से मुरादाबाद, वामदेव राम त्रिपाठी को अलीगढ़ से मुरादाबाद एसआईबी के लिए भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
