CRIME

पुलिस मुठभेड़ में तीन गोतस्कर गिरफ्तार

पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार आरोपी

जौनपुर,18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जलालपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गोतस्कर काे गिरफ्तार किया है। तीनाें एक बड़े पशु तस्कर गिरोह से जुड़े हैं और गोवंश को बंगाल और बिहार तक तस्करी कर ले जाने का नेटवर्क फैला हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव ने गुरुवार काे बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना पर जलालपुर थाना पुलिस काे बदलापुर गांव में गो तस्करों की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, इस दाैरान तस्कराें ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपिताें की पहचान चंदौली के अली नगर निवासी रंगीले (28), रवि यादव (30) और जौनपुर के जलालपुर निवासी जय प्रकाश (27) शामिल हैं। जबकि माैके से इनके पांच साथी फरार हो गए। इनमें जलालपुर के बदलपुर निवासी शनि सिंह, चंदौली के अली नगर निवासी दरोगा, सोनू सोनकर, जलालपुर के मथुरापुर कोठवा निवासी सैफ तथा एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।

एएसपी ने बताया कि मौके से चार बाइक रस्सी मोबाइल बरामद किया गया है। सभी आरोपिताें के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में इनका अपराधिक इतिहास भी पता चला है। गाे तस्कर गिराेह का मुख्य सरगना फरार शनि सिंह है।————————–

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top