Bihar

पश्चिम चंपारण में तीन लड़कियां बरामद 

बेतिया, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के शिकारपुर थाना स्थित अलग अलग जगहो से अपहृत दो नाबालिग समेत तीन लड़कियो को पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि अपहर्ता पकड़ में नही आ सके। दो नाबालिग को सूरत शहर से बरामद किया गया है तो एक लड़की शादी रचाने के बाद स्वयं थाने पहुंच गई।

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान नगर की दो नाबालिग लापता हुई थी।वही कॉलेज जाने के दौरान एक लड़की गायब हुई थी।उन्होने बताया कि बरामद दो नाबालिग समेत तीनो लड़कियों को न्यायालय में बयान के लिए भेजा गया है।न्यायालय के आदेश पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ने बताया कि थाना क्षेत्र से दो अन्य लड़कियां गायब हुई है।उनकी बरामदगी को लेकर छापेमारी हो रही है और छान बीन भी जारी है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top