Uttar Pradesh

नोएडा में झुग्गी बस्ती के मकान में आग लगने से तीन बच्चियों की जलकर मौत

गौतमबुद्ध नगर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के सेक्टर-8 में एक झुग्गी बस्ती में बुधवार की तड़के आग लगने से तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि माता-पिता गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। घायल पिता को जिला अस्पताल से सफदरगंज अस्पताल दिल्ली के लिए रेफर किया गया है। जबकि मां का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सेक्टर फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-8 के झुग्गी झोपड़ी में दाैलतराम अपनी पत्नी व तीन बच्चाें के साथ रहता है।बीती रात पूरा परिवार बस्ती में झुग्गी झाेपड़ी में सो रहा था। इस बीच बुधवार की तड़के 3-4 बजे के बीच अचानक आग की लपटें उठने लगी। झाेपड़ी में आग

लगने से साेता हुआ परिवार लपटाें के बीच फंस गया। स्थानीय लाेग जब तक काेई आग में फंसे लाेगाें की मद्द कर पाते तब तक आग की चपेट में आकर तीन बच्चियां व माता-पिता गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

डीसीपी ने बताया कि झुलसी हालत में सभी काे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टराें ने आस्था (10), नैना (7) व आराध्या (5) काे मृत घोषित कर दिया। हादसे में झुलसे दौलत राम (32) और उनकी पत्नी का अस्पताल में उपचार किया गया। गंभीर हालत काे देखते हुए दौलत राम काे हायर सेंटर सफदरगंज दिल्ली रेफर कर दिया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top