
शाहजहांपुर, 01 अप्रेल (Udaipur Kiran) । थाना निगोही क्षेत्र में मंगलवार काे पुलिस और गाे तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें गोली लगने से दो तस्कर घायल हुए। पुलिस ने घायलाें और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी फरार हो गये। घायलाें काे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार सुबह थाना निगोही क्षेत्र में ग्राम ऊनकला स्थित कठिना नदी के पास पुलिस और गाे मांस तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गाेली से ग्राम तालगांव निवासी नसीम और सलमान घायल हुए। दाेनाें के पैर में गोली लगी है। घायल नसीम, सलमान और उनके तीसरे साथी अफजाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी अनस और नईम मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए। तस्करों के कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार, कारतूस, पशु काटने के औजार, एक कार बरामद हुई है।
पुलिस पूछताछ में तस्करों ने 28 मार्च को थाना क्षेत्र में हुई गाे हत्या और उसके मांस तस्करी करने की बात कबूली है। तस्करों ने पुलिस को अपने कुछ साथियों और मांस खरीदने वालों के नाम भी बताए हैं जो निगोही क्षेत्र के रहने वाले रिजवान, अनस, नईम तथा जनपद पीलीभीत का फुरखान है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा
