Madhya Pradesh

भोपाल के विंध्याचल भवन में रिनोवेशन के दौरान लगी आग, तीन दमकलों ने पाया काबू

विंध्याचल भवन में रिनोवेशन के दौरान लगी आग

भोपाल, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के विंध्याचल भवन में गुरुवार दोपहर काे आग लग गई। घुमक्कड़ विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में हुआ, जहां रिनोवेशन कार्य के दौरान वेल्डिंग से लगी आग ने कागज और गत्तों को जला दिया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी अनुसार हादसा गुरुवार दोपहर 3 बजे हुआ है। दरअसल, घुमक्कड़ विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में रिनोवेशन कार्य चल रहा था। वेल्डिंग के दौरान कागज के गत्तों में आग लग गई। एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि किसी के बीड़ी या सिगरेट पीने से निकली चिंगारी से ये आग लगी। आग की इस घटना से कर्मचारी दहशत में आ गए। बिल्डिंग से धुआं निकलता नजर आया। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि इसके पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों आग बुझा दी। बिल्डिंग प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया है। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल, फायर ब्रिगेड के जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं। जो स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

गाैरतलब है कि भोपाल में मंत्रालय के आसपास आगजनी की यह कोई पहली घटना नहीं है, दाे साल पहले 12 जून 2023 को भोपाल में मध्यप्रदेश सरकार के दूसरे सबसे बड़े सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन में तीसरी मंजिल पर स्थित आदिम जाति विभाग के दफ्तर में लगी थी। आग बिल्डिंग की चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल तक पहुंच गई थी। सेना के जवानों और फायर फाइटरों ने 20 घंटे मशक्कत के बाद काबू पाया था।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top