HEADLINES

मप्र के बैतूल में डब्ल्यूसीएल में हादसा, कोयला खदान में छत गिरने से तीन कर्मचारियों की मौत

मप्र के बैतूल में डब्ल्यूसीएल में हादसा
मप्र के बैतूल में डब्ल्यूसीएल में हादसा

बैतूल, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) पाथाखेड़ा क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। यहां गुरुवार को दोपहर करीब तीन बजे छतरपुर –1 कोयला खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर अंदर कंट्यूनर माइनर सेक्शन में कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान छत ढह गई। इससे उसमें दबने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। रात करीब आठ बजे तक बचाव दल ने तीनों के शव बाहर निकाल लिए हैं।

एसडीएम अभिजीत सिंह ने बताया कि बताया कि हादसे में असिस्टेंट मैनेजर गोविंद कोसरिया (उम्र 37 वर्ष), माइनिंग सरदार रामप्रसाद चौहान (46 वर्ष) और ओवरमैन रामदेव पंडोले (उम्र 49 वर्ष) की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि अधिकारी और वर्कर खदान में निरीक्षण के लिए उतरे थे। उस समय वहां 25 से 26 लोग मौजूद थे। लेकिन वे अलग-अलग सेक्शन में थे। जिस सेक्शन में हादसा हुआ वह जॉय माइनिंग सर्विस का है। वहां हादसे के दौरान तीनों ही अंदर थे। उनके अलावा अंदर और कोई नहीं फंसा है।

उन्होंने बताया कि हादसा छतरपुर 1 खदान के सीएम सेक्शन में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे तब हुआ, जब मशीन से कोयला काटा जा रहा था। खदान में करीब 3.5 किमी भीतर अचानक छत धंसक गई, इससे वहां कार्य कर रहे तीनों श्रमिक दब गए। सूचना मिलते ही वेकोलि का बचाव दल और एसडीईआरएएफ, एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंच गई। खदान के मुहाने से करीब 3.5 किलोमीटर की दूरी पर कंटीन्यूअस माइनर सेक्शन में बचाव दल ने पहुंचकर दबे हुए तीनों श्रमिकों को अचेत हालत में बाहर निकाला। उनको तत्काल एम्बुलेंस से वेकोलि अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे की जानकारी मिलते कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया, विधायक योगेश पंडाग्रे भी मौके पर पहुंच गए थे। विधायक और कलेक्टर सूर्यवंशी ने जीएम वेस्टर्न कोल्ड लिमिटेड को लाइफ कवर स्कीम डेढ़ लाख रुपये की सहायता तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही एक्स ग्रेसिया, ग्रेच्युटी , कंपनसेशन और पीएफ, लाइफ इनकेशमेंट की राशि भी यथा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top