
नई दिल्ली, 23 मई (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के कुख्यात तलवार गैंग के तीन उभरते सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों युवक 19-20 मई की रात महेन्द्रा पार्क इलाके में हुए एक जानलेवा हमले में वांछित थे। हमले में प्रतिद्वंद्वी कुर्शी ग्रुप के तीन सदस्यों को चाकू से गंभीर रूप से घायल किया गया था और मौके पर फायरिंग भी की गई थी।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हिमांशु उर्फ पोसी, रोहन और कनिष्क उर्फ निक्कू उर्फ बूढ़ा शूटर के रूप में हुई है। सभी आरोपित जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले हैं।
डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपित वारदात के बाद हरिद्वार भाग गए हैं और जल्द ही दिल्ली लौट सकते हैं। इस सूचना पर इंस्पेक्टर अजय शर्मा की देखरेख में पुलिस टीम ने गाजीपुर बॉर्डर पर जाल बिछाया और तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने महेन्द्रा पार्क की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी कुलजीत और एक नाबालिग के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी कुर्शी गैंग के फैजल, मोनिश और नितिन तिवारी पर हमला किया था। हमले के पीछे मकसद इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना था। आरोपितों के पास उस समय देशी कट्टे और धारदार हथियार थे। वहीं जांच में पता चला है कि हिमांशु और रोहन पर पहले से हत्या की कोशिश का मामला दर्ज है।
कनिष्क पर लूट और हमला करने का मामल दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
