
कछार (असम), 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कछार जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है और तीन ड्रग्स आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पहले मामले में धलाई इलाके में ग्रामीणों ने 10 हजार याबा टैबलेटों के साथ एक ड्रग्स आपूर्तिकर्ता को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित की पहचान काटिगोरा निवासी सलीम उद्दीन के रूप में हुई है। उसके पास से 19,900 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सलीम उद्दीन ने धलाई क्षेत्र के भागाबाजार इलाके से याबा टैबलेट्स खरीदी थी और वह नर्सिंगपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम रक्षा दल को उस पर शक हुआ और तलाशी लेने पर उसके बैग से याबा टैबलेट बरामद हुए। पुलिस को सूचना देने पर धलाई पुलिस मौके पर पहुंची और टैबलेटों के साथ आरोपी को हिरासत में लिया। जब्त की गई टैबलेटों की अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
दूसरे मामले में सिलचर के घुंगूर इलाके से दो ड्रग्स आपूर्तिकर्ताओं – राहुल दास और जयदीप दास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से हेरोइन से भरे 39 प्लास्टिक कंटेनर बरामद किए, जिनसे कुल 195 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
पुलिस इन मामलों की गहन जांच कर रही है और नशा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने की दिशा में कार्रवाई जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
