हरिद्वार, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड नशा मुक्ति अभियान के तहत की जा रही सघन चेकिंग के दौरान तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो को श्यामपुर थाना क्षेत्र से और एक को लक्सर कोतवाली क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल के समीप वीर सिंह पुत्र जंगली सिंह निवासी गैंडी खाता थाना श्यामपुर हरिद्वार को 300 ग्राम से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। श्यामपुर थाना क्षेत्र में ही माजरा-कांगड़ी रास्ते पर गुड्डू पुत्र बीरबल निवासी खत्ता बस्ती चंडीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार को 40 पौए अंगूरी शराब के साथ पकड़ा गया। उधर लक्सर कोतवाली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान महिपाल पुत्र बहादुर सिंह निवासी रामपुर रायघटी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा गया। उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिपाल पहले भी नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपित नशा तस्करों का चालान कर जेल भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला