–तीस दिन पहले संविदा में ड्राइवरों की हुई थी भर्ती
हमीरपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर में परिवहन निगम की सेवाओं का बुरा हाल है। बस ड्राइवरों की कमी से जूझ रहे यहां परिवहन निगम के डिपो में तीस दिन पहले संविदा पर भर्ती किए गए तीन दर्जन ड्राइवर अब ड्राइविंग टेस्ट में ही फेल हो गए हैं। इन ड्राइवरों की नियुक्ति से बसें चलवाई गई थी। लेकिन उच्च स्तर पर ये सभी ड्राइवर अनफिट कर दिए गए हैं। टेस्ट रिपोर्ट आते ही परिवहन निगम में हड़कम्प मच गया है।
हमीरपुर परिवहन निगम डिपो में बासठ बसें हैं जिनमें तीन रोड आफ है। दो बसें करीब पन्द्रह साल पुरानी हैं जिन्हें अब रोडवेज निगम ने नीलाम करने की तैयारी की है। यह डिपो ड्राइवरों की कमी से जूझ रहा है। इसीलिए संविदा ड्राइवरों के सहारे निगम की सेवाएं मुसाफिरों को दी जा रही हैं। पिछले माह परिवहन निगम हमीरपुर में संविदा पर ड्राइवरों की भर्ती के लिए विशेष कैम्प लगाए गए थे। जिसमें तकनीकी अधिकारियों की टीम ने ड्राइविंग टेस्ट में पचास संविदा ड्राइवरों को पास किया था। तीस दिन बाद जब इन ड्राइवरों की ड्राइविंग टेस्ट कानपुर में हुई तो तीन दर्जन ड्राइवर टेस्ट में ही फेल हो गए। बताया कि यदि ट्रेनिंग सेंटर में ड्राइविंग टेस्ट में पास नहीं होते हैं तो उन्हें फिर नहीं लिया जाएगा। बता दें कि यहां रोडवेज डिपो में ड्राइवरों की कमी के कारण तमाम बसें रोड आफ है। एआरएम ने आधा दर्जन बसें एआरटीओ कार्यालय में सरेंडर कर दिया है।
–परिवहन निगम डिपो ने कैम्प लगाकर संविदा 50 ड्राइवरों की थी भर्ती
हमीरपुर परिवहन निगम डिपो के एआरएम आरपी साहू ने बताया कि पिछले माह यहां भर्ती प्रक्रिया में पचास ड्राइवरों की भर्ती संविदा पर की गई थी। तकनीकी टीम ने संविदा ड्राइवरों से बसें चलवाकर टेस्ट लिया था। जिसमें सभी पास हो गए थे। लेकिन कानपुर में ट्रेनिंग सेंटर में ड्राइविंग टेस्ट में छत्तीस ड्राइवर फेल हो गए हैं। बताया कि अब एक बार फिर इन ड्राइवरों को ट्रेनिंग सेंटर टेस्ट लिए भेजा जाएगा।
–भर्ती हुए संविदा ड्राइवरों को तीन बार टेस्ट देने के लिए मिलेगा मौका
एआरएम आरपी साहू ने बताया कि यहां रोडवेज डिपो में बस चालकों की कमी है। इसीलिए संविदा पर ड्राइवरों की भर्ती की प्रक्रिया चलाई जा रही है। बताया कि पूर्व में भर्ती हुए पचास ड्राइवरों में छत्तीस ड्राइवर कानपुर के विकासनगर के ट्रेनिंग सेंटर में ड्राइविंग टेस्ट में अनफिट हो गए है। अब दोबारा इन ड्राइवरों को ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा। बताया कि संविदा पर भर्ती होने वाले ड्राइवरों को डिपो तीन बार ही मौका देता है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा