CRIME

शाहपुरा जिले के बड़लियास में 24 घंटों में एक ही परिवार में तीन की मौत

शाहपुरा जिले के बड़लियास में 24 घंटों में एक ही परिवार में तीन की मौत पिता की मौत का गम बर्दाशत नहीं कर पाए पत्नी और बेटा, सुदखोर से था परेशान

शाहपुरा , 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । शाहपुरा जिले के बडलियास गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। शनिवार को उपसरपंच पिता की मौत के बाद रविवार को मृतक की पत्नी और उसके बेटे की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले के बडलियास गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की 24 घंटों के अंतराल में संदिग्ध मौत के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया है।

शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद उपसरपंच सत्यनारायण सोनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सत्यनारायण सोनी की मौत के बाद शनिवार शाम बडलियास ग्राम पंचायत की वार्ड पंच व सत्यनारायण सोनी की 45 वर्षीय पत्नी ममता सोनी और 22 वर्षीय पुत्र आशुतोष सोनी की भी तबीयत खराब हो गई। उन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रविवार को ममता व आशुतोष की भी मौत हो गई।

पुलिस ने सत्यनारायण सोनी के भाई की रिपोर्ट पर 194 में मृग दर्ज किया। ग्रामीणों के अनुसार सत्यनारायण सोनी पिछले कुछ दिनों से सूदखोरों से परेशान था। बड़लियास थाना अधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत ने कहा कि तीनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस अनुसंधान कर रही है। थाना अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण सूदखोरी से परेशान हो सुसाइड का मामला मान रहे हैं. उस एंगल से भी हम जांच कर रहे हैं।

सत्यनारायण के परिवार में उनकी पत्नी व पुत्र था. तीनों की मौत के बाद पूरा परिवार खत्म हो गया है। उनके छोटे भाई सत्यनारायण के पास रहते हैं। उनकी पूर्व में शादी हुई थी, लेकिन उनकी पत्नी कभी भी ससुराल नहीं आई। ऐसे में अब केवल भाई ही बचा है।

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह मामला सुसाइड का लग रहा है। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है। भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बडलियास ग्राम पंचायत के उपसरपंच सत्यनारायण सोनी (54 वर्ष) शनिवार को अपने खेत पर मक्का की फसल की निराई-गुड़ाई कर रहा था। अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. परिवार वाले उनको बडलियास अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / मूलचंद पेसवानी

Most Popular

To Top