Maharashtra

बुलढाणा जिले में डायरिया के तीन मरीजों की मौत

बुलढाणा जिले में डायरिया के तीन मरीजों की मौत

मुंबई, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । बुलढाणा जिले के ग्राम गोमल में डायरिया से तीन मरीजों की मौत हो गई है। इस गांव के कई मरीजों को जलगांव के जामोद और बुरहानपुर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिले की मेडिकल टीम रविवार को गोमल गांव के लिए रवाना हुई।

तहसील चिकित्सा अधिकारी डॉ. उज्ज्वला पाटिल ने बताया कि तीन मरीजों की मौत हुई है लेकिन अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं है। इसकी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम आज गोमल गांव के लिए रवाना कर दी गई है। गांव के सभी मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बुलढ़ाणा जिले के ग्राम गोमल में पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है। इसलिए यहां के मरीजों को इलाज के लिए बुलढ़ाणा ग्रामीण अस्पताल में पहुंचने में काफी असुविधा होती है। गांव में डायरिया से कई मरीज पिछले सप्ताह से ही बीमार थे। इनमें से सागरीबाई हीरू बामन्या (18 वर्ष), जिया अनिल मुजालदा (02 वर्ष) और रवीना कालू मुजालदा (5 वर्ष) की शनिवार देर रात मौत हो गयी।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top