नई दिल्ली, 21 मई (Udaipur Kiran) । द्वारका सेक्टर 23 इलाके में बुधवार शाम द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एक छोटा हाथी(वाहन) का टायर फटने से बड़ा सड़क हादसा हो गया। टायर फटने के बाद छोटा हाथी यातायात के बीच अचानक से मुड़कर पलट गया। इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जिनमें दो बच्चे शामिल हैं जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामले में पांच मिनट के अंतर पर दो पीसीआर कॉल मिली। कॉल मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए आईजीआई अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार शुरू किया गया। वहीं, तीन लोगों अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया जबि घायलों का अस्पताल में अभी उपचार किया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हादसे का कारण टायर फटना पता चला है। इसके अलावा छोटा हाथी पर ओवरलोडिंग इत्यादि समेत सभी संभावित कोणों से मामले की जांच की जा रही है।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि बुधवार शाम करीब 3.54 बजे द्वारका सेक्टर 23 थाने में जानलेवा सड़क हादसे की सूचना मिली। कॉलर ने बताया कि हादसा द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर नौ से सेक्टर 20-21 की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ।
इसी दौरान 3.58 पर पुलिस को दूसरी पीसीआर कॉल मिली। इस बार पता चला कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम की ओर जाने वाले मार्ग पर भयंकर सड़क हादसा हुआ है जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां दुर्घटनाग्रस्त हालत में छोटा हाथी व दर्जनों लोग घायल हालत में मिले। जांच में पता चला कि हादसा अचानक छोटा हाथी का पिछला टायर फटने की वजह से हुआ और टायर फटते ही वाहन अचानक पिछले पहिए पर मुड़कर पलट गया।
छानबीन में पता चला कि हादसे के दौरान वाहन पर 22 मजदूर सवार थे। इन सभी को दिल्ली के निजामुद्दीन से लेकर मानेसर जाया जा रहा था। वाहन को चालक हजरत निजामुद्दीन निवासी शाबीर चला रहा था। पुलिस ने तत्काल वाहन को मार्ग से हटवाया और चालक समेत सभी घायलों को इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का उपचार शुरू किया गया। उपचार के दौरान अस्पताल में 26 वर्षीय रंजीत व दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि 10 अन्य घायलों का अभी भी उपचार किया जा रहा है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
