हरदोई, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । सांडी थाना क्षेत्र के लक्षनपुरवा में ई-रिक्शा और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। मरने वालाें में एक महिला, एक किशोरी और ई-रिक्शा चालक है और तीन लाेग घायल हैं।
थानाध्यक्ष छोटे लाल ने बताया कि सांडी थाना क्षेत्र के चौधरियापुर गांव निवासी प्रमोद की पुत्री वैष्णो देवी की फर्रूखाबाद के पटि्टया गांव में ससुराल है। बुधवार को अपराह्न करीब 04:30 बजे ग्राम मानीमऊ निवासी गुफरान (19) का प्रमोद ने ई-रिक्शा बुक कराया था। ई-रिक्शा से प्रमोद की पत्नी सुधा (45), पुत्री महिमा (14) और पुत्र देव (12) और उनके भाई महेश पाल की पत्नी सुधा देवी (35) पुत्र शोभित (15) फर्रूखाबाद जा रहे थे।
सांडी-हरपालपुर मार्ग पर बखरिया गांव के मोड़ के पास खाली ड्रम लेकर आ रहे ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। उसके बाद चालक ने ट्रक रोकने के बजाय भगाने का प्रयास किया। ई-रिक्शा ट्रक में फंसकर करीब 100 मीटर दूरी तक घिसटता चला गया। ई-रिक्शा पर सवार लोगों में चालक गुफरान और महिला सुधा व पुत्री महिमा की मौत हो गई। अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद चालक ट्रक छाेड़कर माैके से फरार हाे गया। थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना