देवरिया, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।गौरीबाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात गलत साइड में जा रही एक गैस एजेंसी की पिकअप ने तीन बाइक पर सवार छह लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और गाड़ी को जब्त कर लिया है।
पिकअप गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर गलत साइड से गौरी बाजार से बैतालपुर की तरफ जा रही थी। पोखारभिंडा गांव के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक पर सवार जीजा-साले को टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही साला रत्नेश (24) पुत्र जयराम निवासी पोखरभिंडा की मौत हो गई जबकि उनके बहनोई राजू (28) पुत्र सीताराम निवासी जंगल ठकुरही रुद्रपुर कोतवाली गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक ने गाड़ी की गति और तेज कर दी। पिकअप ने कुछ दूर आगे जा रहे तरकुलवा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी साहिल (17) पुत्र समीर अंसारी और दिलीप (24) पुत्र विभूति प्रसाद को रौंद दिया। इन दोनों की भी मौत हो गई। रत्नेश यादव(26)पुत्र शिव बालक निवासी जमुआव सादोपुर थाना उभाव जिला बलिया और राजू प्रसाद (35) पुत्र सीता राम निवासीजंगल ठकुरही रुद्रपुर और अंकित जायसवाल (35 ) पुत्र राजेश जायसवाल निवासी भाटपार रानी को भी घायल होने पर मेडिकल कालेज देवरिया के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि थाना गौरी बाजार क्षेत्रांतर्गत गोरखपुर राजकीय मुख्य मार्ग पर एक पिकप वाहन द्वारा रांग साइड से ठोकर मारने के उपरांत 3 लोगों की मृत्यु और 4 लोगों के घायल हो गए।घटना की सूचना पर सदर विधायक डॉ सलभ मणि त्रिपाठी और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक