देवरिया, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रविवार को तीन लोगों के शव मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
खामपार थाना क्षेत्र के खैराट के रहने वाले प्रेम नाथ (25 ) पुत्र राजेन्द्र बरनवाल का कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। दूसरी तरफ सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के भरौली वार्ड नंबर एक के रहने वाले कैलाश प्रसाद ( 70 ) स्व . तिलक का शव सलेमपुर बंधा के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ।
तीसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। यहां के औरा चौरी के रहने वाले सैरा जुद्दीन (45 ) पुत्र मुसइद अली का शव गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवाें को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक