जम्मू, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा पोस्ट प्रोडक्शन तकनीकों पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस दौरान छात्रों को वीडियो संपादन, सामग्री परिष्करण, साउंड डिज़ाइन और दृश्य कथा सहित पोस्ट प्रोडक्शन के विभिन्न पक्षों में व्यापक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अंतिम दिन के पहले सत्र में प्रख्यात सिनेमैटोग्राफर बृजेश मिश्रा ने छात्रों को फोटोग्राफी और सामग्री निर्माण तकनीकों से अवगत कराया। बाद के सत्रों में छात्रों को विजुअल इफेक्ट्स ऑडियो एन्हांसमेंट और मल्टी प्लेटफॉर्म सामग्री अनुकूलन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया जिससे छात्र मीडिया प्रोडक्शन में तकनीकी विशेषज्ञता के महत्व को समझ सकें और उसका अनुप्रयोग जानें। समापन समारोह के मुख्य अतिथि दैनिक स्टेट समाचार के प्रबंध निदेशक शमशेर सिंह चरक ने निरंतर विकसित हो रहे डिजिटल मीडिया परिदृश्य में पोस्ट प्रोडक्शन कौशल की आवश्यकताओं पर जोर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के अनुभवात्मक प्रशिक्षण छात्रों के व्यवसायिक कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और जन विमर्श को आकार देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से अनुभवात्मक शिक्षण न केवल छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक बाजार के लिए तैयार करता है बल्कि पत्रकारिता और मीडिया प्रोडक्शन के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य भी सुनिश्चित करता है। —————
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
