Jammu & Kashmir

हाइड्रोलिक वर्टिकल बेलिंग मशीन के संचालन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जम्मू 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भेड़पालन विभाग जम्मू के पैरावेट्स के लिए ऊन बेलिंग की मूल बातें और हाइड्रोलिक वर्टिकल बेलिंग मशीन के संचालन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ।

सांबा के कार्थाेली में प्रिंसिपल भेड़ एवं ऊन श्रमिक प्रशिक्षण वर्ग द्वारा समग्र कृषि विकास कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण का उद्देश्य हाइड्रोलिक बेलिंग मशीनों को संभालने और संचालित करने में विभाग के पैरावेट्स के कौशल को बढ़ाना था।

लुधियाना के हाइड्रोलिक इंजीनियर्स के विशेषज्ञों ने प्रोपराइटर श्री मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण आयोजित किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मशीनों को सुरक्षित और कुशलतापूर्वक संचालित करने के लिए ज्ञान और कौशल से लैस करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। भेड़पालन विभाग जम्मू के निदेशक डॉ. सैयद मोइन-उल-हक ने ऊन की हैंडलिंग और परिचालन दक्षता में सुधार के लिए इस प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं को भागीदारी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर भेड़पालन विभाग जम्मू के उप निदेशक केंद्रीय डॉ. सुरिंदर गुप्ता, प्रशिक्षण वर्ग कार्थाेली के प्रधानाचार्य डॉ. प्रीतम मन्हास, पीटीसी कार्थाेली के प्रभारी अधिकारी डॉ. विजय कुमार और भेड़पालन विभाग जम्मू के प्रचार अधिकारी आशीष शर्मा उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top