
मेले में पहुंचे लोगों ने किए अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव
हिसार, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के
सौजन्य से हिसार के पुराना गवर्नमैंट कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय ‘स्वर्णिम भारत अनुभूति
महामेला’ का शुरू हो गया है।
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजयोगिनी
ब्रह्माकुमारी रमेश, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
रणबीर गंगवा ने इस अवसर पर कहा कि वे जब भी ब्रह्माकुमारी राजयेाग केंद्र आते
हैं तो बड़ी शांति और शक्ति की अनुभूति होती है। वे ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंटआबू
भी गए थे जहां पर काफी अद्वितीय अनुभव हुए और वहां की सकारात्मक ऊर्जा को प्रत्यक्ष
महसूस किया। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे इस आध्यात्मिक मेले का लाभ अवश्य
उठाएं। इसके पश्चात उन्होंने मेले का अवलोकन किया और शिव ध्वज फहराया गया।
केन्द्र प्रभारी बीके रमेश कुमारी ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण नशा मुक्ति
के बारे में लोगों को जागरुक करना है। मेले में लगाई गई माईंड स्पा स्टॉल पर लोगों
ने अनोखी अनुभूति की। इसके अतिरिक्त आने वाली सतयुगी दुनिया की स्टॉल पर भारी भीड़
देखने को मिली। इस दौरान 12 ज्योर्तिलिंग के स्टॉल पर लोगों ने ज्योतिर्लिंगों के दर्शन
किए व उनके महत्व को जाना। मेले में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे और इस आध्यात्मिक
मेले में शहरवासियों ने विशेष रुचि दिखाई। मेले में लोगों ने राजयोग ध्यान का अभ्यास
किया और अपने तनाव मे स्तर में कमी व आत्मिक शांति को महसूस किया।
बीके रमेश कुमारी ने बताया कि हिसार में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के आध्यात्मिक
महामेले का आयोजन हो रहा है जो आपकी सोच और आपके जीवन के दृष्टिकोण को बदलेगा और आप
जीवन में शांति, खुशी और एक नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे। इस मेले में समृद्ध, स्वर्णिम
और शांतिपूर्ण भारत की झलक एक भव्य प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाई जा रही है। मेले में
राजयोग मेडिटेशन करवाया जा रहा है जिसमें स्वयं को भीतर से जानने और जीवन में शांति
लाने के रहस्य सिखाए जा रहे हैं। छात्रों को पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाने की अद्भुत तकनीकें
मेले में सिखाई जा रही है। मेले में फ्री होम्योपैथी परामर्श, नशामुक्ति सलाह स्वास्थ्य
और सुखी जीवन के लिए विशेष परामर्श दिया जाएगा। मोटिवेशनल और स्ट्रेस रिलीफ जोन की
कार्यशालाओं में विशेष मानसिक शांति और प्रेरणा महसूस होगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
